सोशल साइटों पर बेहूदी अफवाह ....
सोशल साइटों पर बेहूदी अफवाह .... फेसबुक सहित कई ब्लॉग साइट पर एक अफवाह तेजी से फैली हुई है कि एक जनवरी 2014 से नोट पर कुछ भी लिखा होने पर बैंक जमा नहीं करेंगे. लेकिन ये सरासर झूठ है. आरबीआई की एक रिपोर्ट के तहत अब यह झूठ सामने आ गया है. देखा जाये तो गलत सूचना और झूठी अफवाह के लिए बुरी तरह बदनाम सोशल मीडिया ने अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को अपना निशाना बनाया है. गौरतलब है कि 1 जनवरी से लिखे हुए नोट बाजार में न चलने की अफवाह पर 14 अगस्त को जारी किए गए एक सर्कुलर में आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत अगर किसी बैंक के पास कोई ऐसा नोट आता है , जिसपर कुछ लिखा है. तो बैंक उस नोट को किसी भी ग्राहक को नहीं देंगे और ग्राहक को नया नोट इश्यू करेंगे . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया , लखनऊ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात को खारिज करते हुए कहा है कि एक जनवरी के बाद भी लिखे हुए नोट बैंकों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और उनका मूल्य भी बरकरार रहेगा. आरबीआई ने लिखे हुए नोटों पर रोक लगाने के लिए कोई भी सर्कुलर किसी बैंक को नहीं भेजा है . आरबीआई के अधिकारी...