Posts

Showing posts from February, 2021

मा० योगी जी खुर्रम नगर से पिकनिक स्पॉट रोड (मुंशी पुलिया) की तरफ भी ध्यान दीजिये ....

Image
अगर लखनऊ की बात करें तो खुर्रम नगर से पिकनिक स्पॉट रोड को लेकर चलते हुए आप मुंशी पुलिया की तरफ चलिए इस बीच रास्ते में आपको कई शराब की दुकाने मिल जाएँगी ये काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है घनी बस्ती , मंदिर और स्कूल पास होने के बावजूद भी शराब की दुकानें खुलने से शराबियों की आवाजाही एवं जमावड़ा यहां बना रहता है , जिससे बच्चों के साथ महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है । … . देश के अलग अलग हिस्सों में शराब नामक आतंकवादी ने कोहराम मचा रखा है और इस आतंकवादी को हमारी सरकारों का पूरा समर्थन मिलता है क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंचने का लायसेंस तो सरकार के ही कारिंदे देते है। जबकि इन्हें बखूबी पता है कि शराब हमेशा से मानव समाज के लिए एक अभिशाप रही है। इसके सेवन से अनगिनत लोगों की मौत होती रही है। बोतल में बंद शराब से होने वाली मौतों का जैसे एक इंसान का , एक परिवार का , एक समाज का और एक देश का जिम्मेदार कौन है ? उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े अपराध , विशेषकर महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह शहरों से गाँव तक शराब ही रही है। इसलिए उत्तर प्रदेश की आवाम ये चाहती है , कि बिहार की तरह

महिलाये,स्कूली बच्चों से लेकर जनसंगठन भी शराब के खिलाफ हैं

Image
 

कमजोर कानून और इन्साफ मिलने में देरी भी बलात्कार की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है

Image
 

राजनीति का भस्मासुर

Image
 

शराब और अपराध एक -दुसरे के पूरक है

Image
 

शराब का क़ानूनी व गैरकानूनी धंधा

Image