Posts

Showing posts from August, 2018

शराब जैसी महामारी के लिए सरकारें मुख्य रूप से दोषी हैं l

Image
शराब जैसी महामारी के लिए सरकारें मुख्य रूप से दोषी हैं l आश्चर्य की बात है कि सब कुछ जानने के बावजूद सरकारें इस गंभीर मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं l इस जहर ने परिवार के परिवार बर्बाद कर दिये हैं .... देखा जाये तो दुनिया के किसी भी देश के लिये एक बहुत बड़ी समस्या है। हम इस खतरे के खिलाफ अपनी लड़ाई हमेशा से जारी रखे हैं l छात्रों और युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने के लिये स्कूलों , कालेजों और कंपनियों का रुख करके उन्हें इन चीजों के खतरों से रूबरू करवाते रहे हैं और करवाते रहेंगे। देश के अलग अलग हिस्सों में शराब नामक आतंकवादी ने कोहराम मचा रखा है और इस आतंकवादी को हमारी सरकारों का पूरा समर्थन मिलता है क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेचने का लायसेंस तो सरकार के ही कारिंदे देते है। जबकि इन्हें बखूबी पता है कि शराब हमेशा से मानव समाज के लिए एक अभिशाप रही है। इसके सेवन से अनगिनत लोगों की मौत होती रही है। बोतल में बंद शराब से होने वाली मौतों का जैसे एक इंसान का , एक परिवार का , एक समाज का और एक देश का जिम्मेदार कौन है ? प्रदेश में समय समय पर शराबबंदी के मुद्दे पर गा