योगी सरकार हाय हाय, नशे को करो बाय बाय.....
योगी सरकार हाय-हाय, नशे को करो बाय-बाय..... मैं “ शराबबंदी संघर्ष समिति ” की महिला अध्यक्ष होने के नाते इसका पुरजोर विरोध करती हूँ और साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ये याद दिलाना चाहती हूँ कि अगर प्रदेश की अवाम की भावनाओं को दरकिनार कर आप इसी तरह के बेतुके निर्णय लेकर कार्य करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब आप उँगलियों पर अपने शासन के दिन गिनते नजर आयेंगे l........ बड़े शर्म की बात है कि 19 मार्च को एक वर्ष पूरे होने के दिन उत्तर प्रदेश के सर्वेसर्वा योगी आदित्य नाथ ने शराब की दुकानों की लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक गांधी भवन सभागार में नीलामी कराई। ये योगी आदित्य नाथ के लिए बड़े ही गौरव की बात होगी लेकिन भारत देश की जम्हूरियत के लिए ये एक शर्मनाक वाकया है l मैं “शराबबंदी संघर्ष समिति” की महिला अध्यक्ष होने के नाते इसका पुरजोर विरोध करती हूँ और साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ये याद दिलाना चाहती हूँ कि अगर प्रदेश की अवाम की भावनाओं को दरकिनार कर आप इसी तरह के बेतुके निर्णय लेकर कार्य करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब आप उँगलियों पर अपने शासन के दिन गिनते नजर आ...