मा० योगी जी खुर्रम नगर से पिकनिक स्पॉट रोड (मुंशी पुलिया) की तरफ भी ध्यान दीजिये ....
अगर लखनऊ की बात करें तो खुर्रम नगर से पिकनिक स्पॉट रोड को लेकर चलते हुए आप मुंशी पुलिया की तरफ चलिए इस बीच रास्ते में आपको कई शराब की दुकाने मिल जाएँगी ये काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है घनी बस्ती , मंदिर और स्कूल पास होने के बावजूद भी शराब की दुकानें खुलने से शराबियों की आवाजाही एवं जमावड़ा यहां बना रहता है , जिससे बच्चों के साथ महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है । … . देश के अलग अलग हिस्सों में शराब नामक आतंकवादी ने कोहराम मचा रखा है और इस आतंकवादी को हमारी सरकारों का पूरा समर्थन मिलता है क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंचने का लायसेंस तो सरकार के ही कारिंदे देते है। जबकि इन्हें बखूबी पता है कि शराब हमेशा से मानव समाज के लिए एक अभिशाप रही है। इसके सेवन से अनगिनत लोगों की मौत होती रही है। बोतल में बंद शराब से होने वाली मौतों का जैसे एक इंसान का , एक परिवार का , एक समाज का और एक देश का जिम्मेदार कौन है ? उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े अपराध , विशेषकर महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह शहरों से गाँव तक शराब ही रही है। इसलिए उत्तर प्रदेश की आवाम ये चाहती है , कि बिहार की तरह ...