“सपा” सुप्रीमों भेंट करेंगे, बेटे को एक हसीं तोहफा (सच का आइना).
“सपा” सुप्रीमों भेंट करेंगे, बेटे को एक हसीं तोहफा (सच का आइना).... बॉक्स...... हालातों को देखते हुए सपा सुप्रीमों ने उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से “दिल्ली पर कब्जे” की मुहिम शुरू कर दी थी. अब सपा सुप्रीमों को उस दिन का इन्तजार है जब “पंजे” को अपनी गिरफ्त में लेते हुए वो उत्तर-प्रदेश के युवराज को एक हशीन तोहफे के रूप में दिल्ली भेंट करेंगे....... लखनऊ {लोकजंग-ब्यूरो} .......... बीजेपी-कांग्रेस की नाजुक होती हालत... देखा जाये तो अभी हाल ही में हुई “सपा” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में “सपा” सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश सरकार के मंत्रियों की और सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की क्लास लेते हुए उन्हें अच्छे आचरण की नसीहत दे डाली. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर-प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्तारूढ़ होने के बाद से ही “सपा” राष्ट्रीय राजनीति में अपनी केंद्रीय भूमिका पाने के लिए “अभी नहीं तो कभी नहीं” की मुद्रा में मैदान में आ चुकी है. और अब “सपा” सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को जब तक मंजिल...