Posts

Showing posts from December, 2020

मदिरा मानव और समाज के लिये एक अभिशाप....

Image
  मदिरा मानव और समाज के लिये एक अभिशाप.... हमारे देश का अतीत गौरवशाली रहा है लेकिन वर्तमान में आडंबर व दिखावा हावी होता जा रहा है l जिसमें देश की आवाम पिसती जा रही है l जिस प्रकार राजस्व के लिए सरकारों ने जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा रखीं हैं , उस पर भी चिंता करने की आवश्यकता है। जब तक सरकारों की मौजूदा नीतियां कायम रहेंगी ,   तब तक शराब की लत की चपेट में आने से लोगों को नहीं बचा सकते l अगर हर गलीनुक्कड़ पर शराब की दुकानें खोल देंगे , तो लोग ज्यादा सेवन करेंगे ही l इस दिशा में जागरूकता लाने के लिए “ शराबबंदी संघर्ष समिति ” संयुक्त रूप से प्रयास कर रही है l वर्षों से समाज को अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले “ शराबबंदी संघर्ष समिति ” के अध्यक्ष जनाब मुर्तजा अली की सेवा प्रंशसनीय और अनुकरणीय है l   “ शराबबंदी संघर्ष समिति ” की हमेशा यही कोशिश रही है कि और व्यापक रूप से समाज को अपनी सेवाएं दें सकें l अगर ध्यान दिया जाये तो मोदी सरकार ने देशहित में कई अहम निर्णय लिये हैं पर शराबबंदी से सम्बन्धित कोई ठोस निर्णय नहीं लिया l लेकिन जो देशहित में निर्णय लिए गये उन निर्णयों का...

अखियों से अंखियों ने कह दी....

Image
  अखियों से अंखियों ने कह दी , दिल की मीठी मीठी बतियां l बिन बोले सब कह जाती हैं,   मरी निगोड़ी चंचल अखियां ।l अखियों की इस मृदुभाषा को , समझे प्रिय की सुरमई अखियां । पल में रोती , पल में हंसती ,   हैं निश्चल सी बैरन ये अखियां ।l सांझ ढले ही व्याकुल होकर , राह निहारे बेबस अंखियां । प्रेम सुधा रस भरके रमणी , प्रेम ग्रंथ   को पढ़ गईं अखियां ll कभी ओढ़ती कभी बिछाती , गजल की राग हैं गातीं अंखियां । इक जंगल सा इन अखियों में , मीठे स्वप्न जगाती अखियां ।l कभी दुआ सी , कभी अदा सी , हैं झील कंवल सी उन्मुक्त अखियां l झुकके, उठके हया बनीं, उठके झुकती सदा बन जाती अंखियांl ll झुकी निगाहें , उठी निगाहें ,   अपने रंग दिखाती अंखियां । अखियों से जब मिलती अंखियां , डूब डूब उतराती अंखियां ।l सागर से गहरी बन अंखियां , प्रीत में गोता खातीं अंखियां l अंखियों में भर भरकर मदिरा , प्रेम का जाम पिलाती अंखियां ll   सुनीता दोहरे प्रबंध सम्पादक/इण्डियन हेल्पलाइन न्यूज़  महिला अध्यक्ष/शराबबंदी संघर्ष समिति