अखियों से अंखियों ने कह दी....


 

अखियों से अंखियों ने कह दी, दिल की मीठी मीठी बतियां l

बिन बोले सब कह जाती हैं,  मरी निगोड़ी चंचल अखियां ।l

अखियों की इस मृदुभाषा को, समझे प्रिय की सुरमई अखियां ।
पल में रोती, पल में हंसती,  हैं निश्चल सी बैरन ये अखियां ।l

सांझ ढले ही व्याकुल होकर, राह निहारे बेबस अंखियां ।
प्रेम सुधा रस भरके रमणी, प्रेम ग्रंथ  को पढ़ गईं अखियां ll

कभी ओढ़ती कभी बिछाती, गजल की राग हैं गातीं अंखियां ।
इक जंगल सा इन अखियों में, मीठे स्वप्न जगाती अखियां ।l

कभी दुआ सी, कभी अदा सी, हैं झील कंवल सी उन्मुक्त अखियां l
झुकके, उठके हया बनीं, उठके झुकती सदा बन जाती अंखियांl ll

झुकी निगाहें, उठी निगाहें,  अपने रंग दिखाती अंखियां ।
अखियों से जब मिलती अंखियां, डूब डूब उतराती अंखियां ।l

सागर से गहरी बन अंखियां, प्रीत में गोता खातीं अंखियां l
अंखियों में भर भरकर मदिरा, प्रेम का जाम पिलाती अंखियां ll

 

सुनीता दोहरे
प्रबंध सम्पादक/इण्डियन हेल्पलाइन न्यूज़ 
महिला अध्यक्ष/शराबबंदी संघर्ष समिति   


Comments

Popular posts from this blog

इस आधुनिक युग में स्त्री आज भी पुरुषों के समकक्ष नहीं(सच का आइना )

किशोरियों की व्यक्तिगत स्वच्छता बेहद अहम...

10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस ( सच का आईना )

.देवदासी प्रथा एक घिनौना रूप जिसे धर्म के नाम पर सहमति प्राप्त !

बड़की भाभी का बलिदान . ✍ (एक कहानी ) "स्वरचित"

डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक महान नारीवादी चिंतक थे।

महिला पुरुष की प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि पूरक है(सच का आईना )

कच्ची पक्की नीम निबोली, कंघना बोले, पिया की गोरी

भड़कीले, शोख व अंग-दिखाऊ कपड़ों में महिलाओं की गरिमा धूमिल होने का खतरा बना रहता है...