Posts

Showing posts from June, 2013

जरा सोचिये... ये क्या कर सकते है ये तो हमसे भी ज्यादा लाचार हैं....(सच का आइना)

Image
जरा सोचिये ... ये क्या कर सकते है ये तो हमसे भी ज्यादा लाचार हैं... . ये हैं राहुल ये हमारे देश के भावी प्रधानमंत्री है जो पिछले आठ दिनों से स्पेन में गुलछर्रे उड़ा रहे थे और आज इनको सुध आई है कि इनके देश में आई विपदा के मारे कितने व्यथित और लाचार लोगों को इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़  रहा है. उत्तराखंड की सरकार और देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पिछले दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई सर्वे तक सीमित रखा था। शिंदे ने मुख्यमंत्री बहुगुणा को छोड़कर किसी भी वीआईपी को आपदा प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी थी। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि किसी मुख्यमंत्री को तो छोड़िए देश के गृहमंत्री को भी प्रभावित क्षेत्रों में लैंड करने की इजाजत नहीं है। रेणुका कहती है की वो कांग्रेस उपाध्यक्ष के नाते गये हैं लेकिन मैं कहती हूँ कि देश की जनता राहुल से ये सवाल पूछ रही है कि वो अभी तक कहाँ थे ? राहुल आखिर क्या साबित करना चाह रहे है ?   क्या राहुल के दौरा करने से लोगो की मुसीबते कम हो जायेगी ? मैने देखा है न्यूज में आधी से जायदा सिक्योरिटी तो रा...

प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है.....{ सच का आइना }.

Image
प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है.....{ सच का आइना }... मॉनसून अभी ठीक तरह से शुरू भी नहीं हुआ है कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ का   खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली में आने वाली बाढ़ सारे आगे पीछे के रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है. हथिनी कुंड बैराज से सोमवार सुबह इतना पानी छोड़ा गया है , जितना पिछले 100 साल के दौरान कभी नहीं छोड़ा गया. आशंका बताई जा रही है कि परसों रात से दिल्ली में बाढ़ का गंभीर संकट शुरू हो जाएगा. खास बात यह है कि दिल्ली में कंट्रोल रूम के दोनों नंबर 011-220512324 व 011-23861837 ' डेड ' पड़े हैं.... और मंत्री विदेश में है. देखा जाये तो बाढ़ को लेकर बनाए गए 24 घंटों के कंट्रोल रूम ने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है , जबकि सरकार ने 10 दिन पहले दावा किया था कि इन्हें चालू कर दिया गया है.   दिल्ली भी बारिश के लिये अभी तैयार नही है , ना नालों की सफाई का काम पूरा हुआ है ना ही सड़कों को ठीक किया गया है , अभी तक एमसीडी सड़कों पर तोड फोड़ करने में लगी है जब की बारिश के बारे में पहले से बताया जा रहा है . दिल्ली में ...

आप चाहे कितने भी ईमानदार हो पर दुनिया आपकी एक गलती के इन्तजार में..{सच का आइना}...

Image
आप चाहे कितने भी ईमानदार हो पर दुनिया आपकी एक गलती के इन्तजार में.... . . बॉक्स...... भाजपा में सबको बैठे-बैठे प्रधानमंत्री बनना है. देखा जाये तो ऐसे नेता भाजपा के ताबूत मे कील का काम कर रहे है.......... गोवा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी चुनाव समिति की कमान सौंप दी गई है। ऐसा तब है जब बीजेपी के सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी जो अपनी उम्र के  85  वें साल में हैं ,  इस फैसले से बेहद नाराज हैं. आज ऐसी स्थिति है कि आडवाणी खुद को भाजपा से अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. अडवानी के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनकी नाराजगी को कोई ठन्डे दिमाग से समझने के लिए तैयार ही नही है. सूत्रों की माने तो आडवाणी पार्टी के हितों को लेकर ही नरेंद्र मोदी पर इतना सख्त हैं. आडवाणी का मानना है कि यदि नरेंद्र मोदी को इलेक्शन कमिटी का चीफ और फिर  2014  के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो बीजेपी की कांग्रेस के खिलाफ सारी रणनीति पानी में मिल जाएगी। आडवाणी का मानना है कि बीजेपी का चुनावी कैंपेन के दौरान ज्यादा वक्त नरेंद्र मोदी की ...