जरा सोचिये... ये क्या कर सकते है ये तो हमसे भी ज्यादा लाचार हैं....(सच का आइना)
जरा सोचिये ... ये क्या कर सकते है ये तो हमसे भी ज्यादा लाचार हैं... . ये हैं राहुल ये हमारे देश के भावी प्रधानमंत्री है जो पिछले आठ दिनों से स्पेन में गुलछर्रे उड़ा रहे थे और आज इनको सुध आई है कि इनके देश में आई विपदा के मारे कितने व्यथित और लाचार लोगों को इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड की सरकार और देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पिछले दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई सर्वे तक सीमित रखा था। शिंदे ने मुख्यमंत्री बहुगुणा को छोड़कर किसी भी वीआईपी को आपदा प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी थी। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि किसी मुख्यमंत्री को तो छोड़िए देश के गृहमंत्री को भी प्रभावित क्षेत्रों में लैंड करने की इजाजत नहीं है। रेणुका कहती है की वो कांग्रेस उपाध्यक्ष के नाते गये हैं लेकिन मैं कहती हूँ कि देश की जनता राहुल से ये सवाल पूछ रही है कि वो अभी तक कहाँ थे ? राहुल आखिर क्या साबित करना चाह रहे है ? क्या राहुल के दौरा करने से लोगो की मुसीबते कम हो जायेगी ? मैने देखा है न्यूज में आधी से जायदा सिक्योरिटी तो रा...