Posts

Showing posts from November, 2013

चक्रवाती तूफान 'लहर' आंध्र में कहर मचा सकता है

Image
चक्रवाती तूफान ' लहर ' आंध्र में कहर मचा सकता है खतरनाक चक्रवाती तूफान ' लहर ' आज आंध्र प्रदेश पहुंच सकता है. यह चक्रवात कुछ ही घंटों में तटीय आंध्र में दस्तक देकर भारी तबाही मचा सकता है.   इस बीच , दिल्ली से मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान ' लहर ' मछलीपट्टनम से 650 किलोमीटर ईस्ट-साउथईस्ट और काकीनाडा से 600 किलोमीटर ईस्ट-साउथईस्ट की दूरी पर स्थित है और गुरुवार को उसके आंध्र तट पर पहुंचने की आशंका है . एम. महापात्र , साइंटिस्ट (साइक्लॉन वॉर्निंग) के अनुसार यह ' अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान ' है , जिसमें हवाएं 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं . महापात्र ने कहा कि गुरुवार को जब यह काकीनाडा के निकट आंध्र तट पर पहुंचेगा , तो इसकी रफ्तार बढ़कर 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी . ' लहर ' के कहर से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने चार हेलिकॉप्टर मंगवाएं हैं और नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की अतिरिक्त टीमों का भी अनुरोध किया है. चक्रवात ' लहर ...

मौत की खामोश दस्तक / जापानी इंसेफेलाईटिस यानि दिमागी बुखार

Image
मौत की खामोश दस्तक / जापानी इंसेफेलाईटिस यानि दिमागी बुखार उत्तर-प्रदेश के पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाईटिस का कहर इस साल भी बदस्तूर जारी है. पूर्वांचल में तीन दशक से अपना पाँव पसार चुकी जापानी इंसेफेलाईटिस यानी दिमागी बुखार जिसने अब तक हजारों माताओं की गोद सूनी कर दी है और न जाने कितने अनगिनत घरों के आँगन की खिलखिलाहटों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया है. यहाँ हजारों मासूम कुदरत के इस कहर से असमय ही काल के गाल में समा गए हैं. मेडिकल कालेज में भर्ती मासूमो को गौर से देखें तो मौत के मुहाने पर खड़े इन मासूमो के आँखों से निकलते आंसू इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रहे है , कि ये मासूम अभी जीना चाहते है. लेकिन स्वाइन फ्लू जैसे बुखार को अभियान की तरह रोकने की कोशिश करने वाली सरकार पिछले कई समय से इस दिमागी बुखार की जड़ को समाप्त नहीं कर पा रही है. देखा जाए तो बी०आर०डी० मेडिकल कालेज में भर्ती हजारों मासूम अपनी जिन्दगी से लड़ रहे हैं. लोग दहशत और बेबसी में जीने को मजबूर है ये कालेज गवाह है उन मासूमों का जो इस बीमारी से तड़फ –तड़फ कर दम तोड़ रहे हैं. कितनी माताओं की चीखे रोज इन मासू...

सूबे सहित अन्य चार राज्यों की सीमाएं होंगी सील...

Image
सूबे सहित अन्य चार राज्यों की सीमाएं होंगी सील... आज एडीजी/आइजी कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 व 19 नवंबर , मध्यप्रदेश में 25 नवंबर , राजस्थान में एक दिसंबर और दिल्ली में चार दिसंबर को मतदान है. और इसीलिए आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने सीमा पर पड़ने वाले चार राज्यों छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , राजस्थान और दिल्ली की सीमा मतदान के 48 घंटे पहले सील करने की तैयारी कर ली है. देखा जाए तो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सतर्कता बढ़ गयी है. यहां के बार्डर पर बैरियर तैयार कर लिए गये हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यहां सभी संबंधित इलाकों में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी जायेगी और उसी दिन से ड्राई डे रहने के कारण बार्डर पर शराब की कोई दुकान नहीं खोली जायेगी. अवैध शराब , अवैध शस्त्र फेक करेंसी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गये हैं. बार्डर के जिलों के पुलिस अधीक्षक जिन गांवों के लोगों का शस्त्र जमा कराने को कहेंगे , उनके शस्त्र जमा कर लिए जायेंगे. फर्जी सिम ...