सूबे सहित अन्य चार राज्यों की सीमाएं होंगी सील...
सूबे सहित
अन्य चार राज्यों की सीमाएं होंगी सील...
आज एडीजी/आइजी
कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को
यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 व 19 नवंबर, मध्यप्रदेश में 25 नवंबर,
राजस्थान में एक दिसंबर और दिल्ली में चार दिसंबर को मतदान है. और
इसीलिए आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने सीमा पर पड़ने वाले
चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान
और दिल्ली की सीमा मतदान के 48 घंटे पहले सील करने की तैयारी
कर ली है. देखा जाए तो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सतर्कता
बढ़ गयी है. यहां के बार्डर पर बैरियर तैयार कर लिए गये हैं. चुनाव को मद्देनजर
रखते हुए यहां सभी संबंधित इलाकों में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी जायेगी और
उसी दिन से ड्राई डे रहने के कारण बार्डर पर शराब की कोई दुकान नहीं खोली जायेगी. अवैध
शराब, अवैध शस्त्र फेक करेंसी पर अंकुश लगाने के सख्त
निर्देश दिए गये हैं. बार्डर के जिलों के पुलिस अधीक्षक जिन गांवों के लोगों का
शस्त्र जमा कराने को कहेंगे, उनके शस्त्र जमा कर लिए जायेंगे.
फर्जी सिम के इस्तेमाल पर रोक के साथ ही बोगस वोटरों के ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक
लगाई जायेगी इसके साथ ही बार्डर के हिस्ट्रीशीटरों पर भी कड़ी नजर रखते हुए नदियों
के पुल पर संयुक्त चेकिंग होती रहेगी...... सुनीता दोहरे ....
Comments
Post a Comment