जीवन की वास्तविकताओं से बेखबर है आज का युवा वर्ग ....
जीवन की वास्तविकताओं से बेखबर है आज का युवा वर्ग . ... बलात्कार की घटनाओ पर काबू पाने के लिये अन्य उपायो के साथ साथ शराब की बिक्री पर भी रोक लगानी चाहिये l शराब इंसान को ही नही बल्कि उसकी आत्मा का भी नाश कर देती है इसके नशे मे इंसान को कुछ भी भला और बुरा नही सूझता ..... आधुनिक युग के नौजवान , जीवन की वास्तविकताओं से बेखबर हो , अनजान रास्तों की भूलभुलैयों में भटक कर रह गये हैं l युवाओं को दूध से ज्यादा शराब भाने लगी है। युवाओं में शराब के प्रति बढ़ता क्रेज समाज व परिवार के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। शराब के नशे में युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है। देश का युवा तबका अब कम उम्र में ही मयखाने का दरवाजा तलाश रहा है. देश में बढ़ते सड़क हादसों की यह एक प्रमुख वजह है l दुनिया भर में शराब पीना मौत और अपाहिज होने का पांचवा सबसे प्रमुख कारण बन गया है l एड्स , हिंसा और क्षय रोग की वजह से जितनी जानें जा रही हैं , उनसे ज्यादा जानें शराब पीने की वजह से जा रही हैं l कहा जाता है कि किसी भी राष्ट्र का विकास वहां के युवाओ पर निर्भर करता , है जिस देश के युवा जितने ज्यादा जाग...