मंत्रिमंडल में फेरबदल कितना सही कितना गलत :---( सच का आईना )
मंत्रिमंडल में फेरबदल कितना सही कितना गलत :---( सच का आईना ) चर्चा बड़े जोरों पर है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी विश्व के सम्क्छ युवा भारत की तस्वीर पेश करना चाहते है और अपनी इस अति महत्वाकांक्षी सोच को मूर्ति रूप देने के लिए ही राहुल गाँधी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में एतिहासिक फेरबदलाव कर चुनाव से पहले अंतिम बड़ा विस्तार किया गया है ! हालांकि इस मंत्रिमंडल में हुये फेरबदल के सन्देश से विकास या युवा शक्ति सशक्तिकरण का कुछ लेना देना नहीं है बल्कि युवराज राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने , युवराज का सरकार पर दबदबा दिखाने व युवराज की मनमानियों को पूरा करने तथा युवराज को खुश करने के लिए अवश्य किया गया है ! एक ओर तो कांग्रेसी ये कहते हुये नहीं थकते कि इस बार के मंत्रीमंडल में राहुल गाँधी की छवि दिखाई देती है वही दूसरी तरफ राहुल गांधी को और अधिक अधिकार दिए जायेंगे का राग अलापते रहते हैं ! यकीनन कांग्रेस दुविधा की स्थिती में हैं ! और राहुल गाँधी की स्थिती को लेकर गुमराह है !कांग्रेस पार्टी भ्रमित है कि क्या राहुल गाँधी वास्तव में सरकार से ऊपर है ? और जिस राहु...