बाढ़ पीड़ितों को मदद देने की हर संभव कोशिश : शराबबंदी संघर्ष समिति
बाढ़ पीड़ितों को मदद
देने की हर संभव कोशिश : शराबबंदी संघर्ष समिति...
विदित हो कि देश के कुछ
हिस्सों जैसे केरल,आसाम,बिहार,महाराष्ट्र में
भीषण बाढ़ की वजह से जन जीवन प्रभावित हुआ है परन्तु सरकारी मदद कुछ क्षेत्रों में
अनदेखी कर नहीं भेजी गई थी l जिससे वहां के लोग भुखमरी के कगार पर हैं । ऐसे लोगों
की मदद के लिये दिनांक 24 अगस्त को शराबबंदी
संघर्ष समिति के अध्यक्ष जनाब मुर्तजा अली और हज़रत मौलाना ख़ालिद रशीद साहब इमाम
ईदगाह की सदारत में एक आवश्यक बैठक विभिन्न प्रदेश में आई बाढ़ के सिलसिले में
आयोजित की गई थी l जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह बग्गा सहित कई सभ्रांत व्यक्ति
मौजूद थे ।
इस बैठक में शहर के तमाम
प्रतिष्टित लोगों ने शिरकत की और बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अपनी राय से अवगत
कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुश्ताक साहब ने की थी । टीम लखनऊ के
अध्यक्ष जनाब मुर्तज़ा अली ने बैठक को संबोधित करते हुए शहर के तमाम लोगों से अपील
की थी l कि सभी लोग बढ़ चढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें । टीम लखनऊ के सरपरस्त
मौलाना ख़ालिद रसीद फिरंगी महली, सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा, सरदार निर्मल सिंह ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए
लखनऊ के लोगो से भरपूर मदद देने के लिए आवाहन किया था ।
इसी को मद्देनजर रखते हुए
26 अगस्त 2019 को टीम लखनऊ के अध्यक्ष जनाब मुर्तुजा अली के नेतृत्व में बिहार के
बाढ़ से प्रभावित लोगों को टीम लखनऊ की तरफ से राहत सामग्री पहुंचाई गई थी टीम
लखनऊ 26 अगस्त से 28 अगस्त तक बिहार में रही और वहां के प्रभावित लोगों तक सामान
पहुंचाने का कार्य किया था टीम में मुख्य रूप से टीम लखनऊ के अध्यक्ष जनाब
मुर्तुजा अली, कमरुद्दीन सिद्दीकी, साजिद सिद्दीक, चंदू, राम सिंह बिहार के प्रभारी परवेज आलम मुख्य रूप
से रहे थे.
30 अगस्त 2019 को टीम लखनऊ केरला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी
सेवाएं देने के लिए रवाना हो गई थी l टीम लखनऊ ने केरला के वायनाड कालीकट आदि
क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की खूब मदद की l टीम लखनऊ ने केरला के वायनाड
जिले के विभिन्न हिस्सों में जहां पर बाढ़ से ज्यादा नुकसान हुआ था वहां पर जाकर
राहत सामग्री पहुंचाई और उनकी जरूरत के हिसाब से वहां पर और भी मदद पहुंचाने का
अश्वासन दिया l समाज सेविका मंजू शर्मा जी ने बाढ़ पीड़ित राज्यों के लिए टीम लखनऊ
के केंद्रीय कार्यालय से राहत सामग्री भेजी जिसका टीम लखनऊ तहेदिल से शुक्रिया अदा
करती हैl
3 सितंबर 2019 को टीम लखनऊ वायनाड से निलंबूर गई l निलंबूर वायनाड से डेढ़
सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पहाड़ी इलाका है बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान वाली
जगह में से एक है यहाँ पहुंचने में 6 से 7
घंटे लगते हैं l
केरल के वायनाड में जहां पर पूरे मकान बाढ़ आपदा से बिल्कुल खत्म हो गए हैं और वहां पर लोगों की 40 लोगों की मौत भी हो गई थी और 15 लोग भी लापता थे l देखकर ऐसा लग रहा था कि बहुत बड़ी तबाही और जलजला आया हुआ था जिससे लोग बच नहीं सके l टीम लखनऊ ने उनके परिवारों की हर तरह से मदद की.
केरल के वायनाड में जहां पर पूरे मकान बाढ़ आपदा से बिल्कुल खत्म हो गए हैं और वहां पर लोगों की 40 लोगों की मौत भी हो गई थी और 15 लोग भी लापता थे l देखकर ऐसा लग रहा था कि बहुत बड़ी तबाही और जलजला आया हुआ था जिससे लोग बच नहीं सके l टीम लखनऊ ने उनके परिवारों की हर तरह से मदद की.
टीम लखनऊ ने केरल के वायनाड सहित कई बाढ़ ग्रस्त एरिया में जाकर लोगो राहत सामग्री उपलब्ध कराई । दोनों टीमों के सदस्यों ने केरला में आई बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद करने मैं भरपूर मदद की l
सुनीता दोहरे
प्रबंध सम्पादक /इण्डियन हेल्पलाइन न्यूज़
महिला अध्यक्ष / शराबबंदी संघर्ष समिति
Comments
Post a Comment