सपा क्यों मौन है ? ( सच का आईना )
समाजवादी पार्टी की सरकार
आते ही दलितों और असहायों पर अत्याचार के अंकुर क्यों फूट जाते है ! उत्तर –प्रदेश में इन छह महीनों
में दलितों पर अत्याचार की वजह साफ़ दिखाई दे रही है !
अखिलेश सरकार में दलितों पर
अत्याचार किसी साजिस वश है ! या वोट न देने पर डराने का जरिया मात्र है ! इन चार
माह के कार्यकाल के दौरान राज्य में मानवता शर्मशार हो रही है ! क्राइम का ग्राफ
बढ़ता जा रहा है ! यादवों के
बलबूते कानून व्यवस्था
बनाये रखना ऐसे में
अखिलेश यादव राज कैसे कर
पाएंगे ! अखिलेश सरकार के
आने के बाद पुलिस में भय है ! दबी जुबान में सब विरोध कर रहे है ! वर्तमान समय में
प्रदेश के सभी थानों में केवल यादव जाति के थाना-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है
! इसलिए ये लोग दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ मनमानी कर रहे है ! सुयोग्य, ईमानदार,और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,कर्मचारी हाशिए पर खड़े है
! जहाँ तक दलितों की नयी तस्वीर उभर कर आने का प्रश्न है ! मायावती की बहुजन सरकार के
अतासुत होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके वर्तमान नौकरशाहों के ढांचे
का ये प्रयास रहता है ! कि दलितों को विशेष तौर पर हर सुविधा से वंचित रखा जाये !
और सबसे प्रमुख कारण ! कि वर्तमान सरकार का अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है !
हमारा भारतीय
संविधान धर्मनिर्पेछ वर्ग विहीन,जाति
विहीन, प्रजातांत्रिक गणराज्य की
स्थापना के आधारभूत सिद्दांतों
की हिमायत करता है ! किन्तु वर्तमान सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है ! जिसके
कारण दलितों के प्रति लगातार अत्याचार बढ़ रहे है ! कमजोर वर्ग अपने आपको भयग्रस्त ,असुरक्षित और असहाय महसूस कर
रहा है ! जहाँ तक संवेदनाओं का
प्रश्न है ! चाहें दलितों के प्रति या किसी भी वर्ग के प्रति हो मानवीय
दृष्टिकोण में सभी
व्यक्ति सामान है ! आज वर्तमान सरकार में कमजोर वर्ग के
व्यक्ति ही सर्वाधिक हिंसा और अपराध तथा जुर्म के शिकार हो रहे है ! उनके
प्रति आम आदमी के मन में संवेदना है ! और ये संवेदना इसलिए भी जायज है !
कि वर्तमान सरकार के द्वारा मानवीय मूल्यों का हनन किया जा रहा है ! और
केवल अपनी जड़ता और जाति कट्टरता के कारण तमाम सामाजिक मूल्यों और कानूनों को
दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है ! अखिलेश सरकार को चाहिए ! कि उच्च जाति वर्ग के
लोगो को प्रभावित करने के लिए निष्पक्ष कार्य प्रणाली अपनाई जाये !
किसी भी वर्ग के प्रति पक्षपात पूर्ण रवैया न अपनाया जाये ! इस से उच्च वर्ग के
लोगों की धारणा निश्चित रूप से समता मूलक समाज के दर्शन में बदलेगी ! जो हीन जाति
भावना है ! उस से ऊपर उठेगी ! उच्च वर्ग भी राष्ट्र के समग्र विकास में सहायक होगा
और जाति विद्देश्य समाप्त होगा !
सुनीता दोहरे
प्रबंध सम्पादक / इण्डियन हेल्पलाइन न्यूज़
महिला अध्यक्ष / शराबबंदी संघर्ष समिति
प्रबंध सम्पादक / इण्डियन हेल्पलाइन न्यूज़
महिला अध्यक्ष / शराबबंदी संघर्ष समिति
Comments
Post a Comment